हरिद्वार, अप्रैल 25 -- जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि ज्योतिष को अपवाद मानने वालों को यह जानना होगा कि यह विधा केवल भूत भविष्य और वर्तमान नहीं बल्कि विज्ञान से जुड़े रहस्यों का सागर है। उन्होंने ज्योतिष के उत्थान, सनातन धर्म के संरक्षण के प्रति सभी से आह्वान किया। जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि वर्तमान में लैपटॉप, टीपटॉप से ज्योतिष का उत्थान नहीं होगा। इस विधा को सीखने के लिए ज्योतिष के अंकीय गणित को सीखकर भाग्य चक्र और कर्म फल को रेखांकित करना होगा। यह बातें उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...