नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- केरल के कोट्टायम में एक युवती को काला जादू के नाम पर घंटों शारीरिक और मानसिक यातना का सामना करना पड़ा है। पुलिस के मुताबिक एक तांत्रिक ने युवती के शरीर से भूत, प्रेत निकालने के लिए उसे शराब और बीड़ी पिलाई। युवती के शरीर से भूत भगाने का यह घटनाक्रम घंटों चला, जिसके बाद उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। लड़की के पिता को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। युवती के पिता द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक लड़की के पार्टनर और उसके परिवार ने मिलकर साथ यह पूरा कांड करवाया है। लड़के (पार्टनर) की मां को ऐसा लगता था कि युवती के ऊपर किसी ने काला जादू करवाया है, जिसकी वजह से उसके मृत रिश्तेदारों की आत्मा उसके शरीर में प्रवेश कर गई है। इन आत्माओं को निकलवाने के लिए ही वह पिछले हफ्ते तांत्रिक क...