रांची, अप्रैल 30 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी प्रखंड के भूत गांव स्थित महादेव मंडा शिवालय परिसर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को श्रद्धा, विश्वास और परंपरा से ओतप्रोत ऐतिहासिक मंडा पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ। पर्व के अंतिम दिन आयोजित हुए झूलन अनुष्ठान में कुल 128 भगतियों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। झूलन के दौरान 30 फीट ऊंचे चरक स्तंभ में भगतियों को बल्ली के सहारे घुमाया गया। इस दृश्य को देखने के लिए खूंटी के 12 गांवों सहित शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग मेला परिसर पहुंचे। झूलन के समय भगतियों द्वारा पुष्पवर्षा की गई, जिसे पाने के लिए लोगों में उत्साह और होड़ देखने को मिला। इसके पूर्व भगतियों ने दादूल घाट तालाब में सामूहिक पाट और बनस पूजा की। बाद में उपवास कर रहे भगतियों को उनके परिजनों द्वारा कंधे पर ब...