जौनपुर, नवम्बर 8 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के उसरौली गांव में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा आयोजित हुई। कथा वाचिका ऋचा मिश्रा ने कहा कि भूत की चिंता छोड़ वर्तमान में खुद में सुधार करें, सत्य के मार्ग पर चलें, भविष्य स्वत उज्जवल हो जाएगा। सतयुग में मानव की उम्र एक लाख वर्ष, त्रेता में दस हजार, द्वापर में एक हजार और कलयुग में मात्र सौ वर्ष रह गई है। इसमें भी आधा जीवन सोने में बीत जाता है। शेष जीवन में गृहस्थी और कार्य का दबाव रहता है, ऐसे में लोग कहते हैं कि भगवान के लिए समय नहीं है। कार्यक्रम में विधायक रमेश सिंह, महंथराज मिश्र, द्रोपदी देवी, कर्मकांड मिश्रा, अमित, कैलाश, कमलेश, अनिल सिंह, अमरनाथ मिश्र, आदेश मिश्र, चिंतामणि, श्रीकृष्ण पाण्डेय, रंजीत सिंह गुड्डू, नन्हे पाण्डेय, आयोजक राजन मिश्रा सहित अनेक श्रद्धालु रहे।

हिंदी हिन...