मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता रिठानी के जिस परिवार के सिर भूत का साया बताया जा रहा था, उस परिवार के एक और शख्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। भावनपुर इलाके से उसका शव बरामद हुआ। कुछ दिन पहले इसी परिवार के एक युवक की मौत हुई थी। पंद्रह दिन के भीतर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से रिठानी के लोगों में दहशत दिखाई दे रही है। परतापुर क्षेत्र में 12 अप्रैल को एक अजीब वारदात हुई। यहां एक ही परिवार के पांच लोग परतापुर इंटरचेंज के निकट गंदे पानी में बैठ अजीब हरकतें कर रहे थे। पता चला कि यह रिठानी निवासी ओम प्रकाश का परिवार है। परिवार के सिर भूत चढ़ गया है। पहले तो पुलिस सभी को थाने ले आई, जब कुछ रिश्तेदारों ने आकर गुहार लगाई तो उन्हें छोड़ दिया गया। रिश्तेदारों ने पांचों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अगले दिन परिवार के एक सदस...