हिन्दुस्तान संवाद, अक्टूबर 29 -- यूपी के महराजगंज से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़-फूंक के दौरान निर्वस्त्र महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल होने से हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। हालांकि मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। छह आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना दिवाली की पूर्व संध्या की बताई जा रही है। गांव की एक महिला दो झाड़फूंक करने वाले लोगों के साथ किसी पूजा-पाठ में शामिल थी। तभी कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उस पर भूत-जगाने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान महिला निर्वस्त्र थी। मौके पर मौजूद किसी ...