नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- हाल ही में एक वेब सीरीज रिलीज हुई है। ये सीरीज दिल्ली के गौरव तिवारी की कहानी पर आधारित है। गौरव तिवारी भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे। उन्होंने इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी बनाई और साइंस के सहारे से कई भूतिया जगहों की जांच की और टीवी शोज में अपनी बहादुरी दिखाई। लेकिन 2016 में उनकी मौत ने सबको चौंका दिया। एक दिन अचानक दिल्ली स्थित उनके घर के बाथरूम में उनका शव मिला। गौरव की मौत आज भी सवालों के घेरे में है।कौन थे गौरव तिवारी? गौरव तिवारी ने भारत में पैरानॉर्मल जांच को एक नई पहचान दी। उन्होंने सिंगापुर से पायलट की ट्रेनिंग ली, लेकिन उनका जुनून भूत-प्रेत और अलौकिक घटनाओं की तरफ खींचता रहा। 2009 में इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी की स्थापना की और जल्द ही वो 'घोस्ट हंटर' के नाम से मशहूर हो गए। एमटीवी के 'गर्ल्स नाइट ...