बहराइच, दिसम्बर 14 -- बहराइच, संवाददाता। गोरखपुर जिले के जालसाज परिवार ने एक अधिवक्ता से अपने ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन करा नजदीकी बढ़ाई। फिर अधिवक्ता के घर में गड़े धन पर प्रेत बाधा से हानि का भय दिखा अनुष्ठान के नाम पर 3.75 लाख नगदी, आठ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर लेकर चम्पत हो गए। पीड़ित अधिवक्ता ने जालसाज व उसके सहयोगी परिजनों सहित छह पर केस दर्ज कराया है। हुजूरपुर थाने के गांव निवासी अधिवक्ता से गोरखपुर जिले के गोरखपुर जिले के गुलरिया के निगण करमहा उर्फ कमहरिया मेडिकल कालेज निवासी अनिल तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी तांत्रिक नीर बाबा ने सितम्बर में मुलाकात कर अपने ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराया। अधिवक्ता व कथित तांत्रिक अनिल तिवारी में नजदीकी बढ़ी। अनिल तिवारी अधिवक्ता के घर आध्यात्मिक कार्यक्रम में आया। तो अधिवक्ता को बताया कि उसके घर में भू...