बुलंदशहर, जून 18 -- चामुंडा आश्रम परिसर में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से भूतेश्वर मंदिर गिरने को लेकर हिंदूवादी संगठन व क्षत्रिय महासभा ने प्रशासन से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम प्रियंका गोयल को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि नगर में प्राचीन चामुंडा आश्रम परिसर में चल रहा बंधन योजना के तहत सौन्दर्यीकरण कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार की लापरवाही से भूतेश्वर मंदिर की अधिक मिट्टी निकालने से मंदिर गिर गया था। मंदिर के गिर जाने से श्रद्धालुओं की भावना आहत हुई है। घटना के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर का पुनर्निर्माण करने की निर्देश दिए गए। दूसरी ओर क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन द...