पाकुड़, अगस्त 5 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सोनाजोड़ी के मंगलापाड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर बाबा भूतेश्वर नाथ में 13 दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान का मंगलवार को 11 वें दिन भी बाबा भुतेशवर नाथ का रूद्राभिषेक व श्रृंगार पूजन हुआ । साहिबगंज समेत कई जगहों से पुरोहित आए हैं। पुरोहित ओंकार नाथ मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा व शिवशंकर पांडे के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ रूद्रअभिषेक व श्रृंगार पूजन किया गया। पूजा में फूल, बेल पत्र, गंगाजल, कई प्रकार के फलों का रस, भांग, धतूरा आदि का उपयोग के साथ छप्पन भोग भी लगाया गया। श्रृंगार पूजन व रुद्राभिषेक में यजमान के रूप में राहुल भगत, रिशु भगत पूरे परिवार संग बैठे। बताया कि 1957 से सावन के पवित्र महीने में 13 दिनों का कार्यक्रम होता चला आ रहा है। पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरा को निभा रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान की पूर्ण...