घाटशिला, सितम्बर 26 -- बहरागोड़ा।शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत भवन में मानसी प्लस परियोजना की ओर से प्रखंड स्तरीय पोषण माह मनाया गया। शुरुआत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा हरा झंडा दिखाकर पोषण अभियान का रथ निकाल कर इसका शुभारंभ किया गया। उसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रधान अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मानसी प्लस के प्रखंड समन्वयक संजू कुमारी नंदी द्वारा मानसी प्लस परियोजना का उद्देश्य के साथ पोषण माह अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा में बताया कि पूरा सितंबर महीना हम लोग पोषण माह के रूप में मनाते हैं। शिशु जब 6 महीना पूरा हो जाता है तब से शिशु को पूरक आहार के साथ स्तनपान कराना चाहिए। कम से कम 2 साल तक ताकि शिशु की बढ़ती जरूरत...