घाटशिला, अगस्त 26 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत भूतिया पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए टाटा स्टील के मानसी प्लस प्रोजेक्ट की और से मंगलवार को मुखिया विधान चंद्र मंडी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। यह बैठक में किस तरह से भूतिया पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जाएगा उसके लिए विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। मानसी प्लस के ब्लॉक कोडिएटर संजू नंदी ने बताया की आदर्श पंचायत बनाने के लिए पंचायत के सभी कर्मियों तथा आम जनता का भी सहयोग जरूरी है। यहां पर स्वास्थ्य सुविधा,स्वच्छ पानी का उपयोग, सरकारी योजना से लाभ, बाल विवाह, कम उम्र में गर्भधारण, गर्भवती तथा नवजात शिशु का देखभाल सहित विभिन्न चीजों का जागरूकता लाना है। सभी का साथ सभी का सहयोग से ही आदर्श पंचायत बनना संभव है। इसी संकल्प के साथ सभी मिलकर काम करेंगे और मानसी आदर्श पंचायत ...