घाटशिला, अगस्त 20 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत के मुखिया विधान चंद्र मंडी आइएसओ सर्टिफाइड मुखियागण में से एक हैँ। बुधवार को उन्होंने पंचायती राज का विशेष बैठक मैं शामिल होने के लिए रांची रवाना हो गए। बताया गया की बहरागोड़ा प्रखंड के एक मात्र भूतिया पंचायत को ही आइएसओ के लिए चुना गया था तथा उक्त पंचायत के मुखिया को बीते साल केरल में सात दिवसीय बिशेष भ्रमण और प्रशिक्षण भी कराया गाया था। आईएसओ सर्टिफिकेट एक मान्यता है जो यह दर्शाती है कि भूतिया पंचायत ने कुछ मानकों को पूरा किया है, जो बेहतर प्रशासन और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं। रांची में होने वाले पंचायत राज बैठक में विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा भाग लिया जायेगा। जहां वे पंचायत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे। ...