मधुबनी, जनवरी 14 -- लौकही,निज संवाददाता। भूतही बलान नदी लौकहा विधान सभा के लिए अब तक अभिशाप बनी हुई है। बारिश व बाढ़ के समय यह गुजरने वाली क्षेत्र को भारी क्षति पहुंचाती है। बतादें कि यह एक पहाड़ी नदी है। सामान्य दिनों में इसमें महज मामूली पानी रहता है। जिससे गुजरने वाली क्षेत्र के किसानों को भी अधिक लाभ नहीं मिल पाता है। यह नदी लौकहा के निकट भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करती है। आम दिनों में यह प्राय: सूखी रहती है, नदी में केवल रेत हीं रेत नजर आती है। इससे जितना लाभ किसानों को खेती के लिए नहीं मिलता उससे अधिक लाभ इसके बालू से मिलता है। इसके गर्भ से प्रत्येक दिन बालू की खुदाई होती है,बड़ी संख्या में लोग घर बनाने में इसका इस्तेमाल करते है। पहले इसकी खुदाई के लिए टेंडर हुआ करता था और इसके ठीकेदार एक तय राशि में बालू की बक्रिी करते थे। फिलहाल इ...