सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- सोनबरसा। प्रखंड में भूतही और सोनबरसा में दो स्कूल के शिक्षक क्रमश महेश महतो और मणिभूषण सिंह के सेवानिवृत हो जाने के बाद विदायी सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूतही में आदर्श मध्य विद्यालय में सेवा निवृत शिक्षक मणिभूषण सिंह की विदाई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजेंद्र चौधरी ने श्री सिंह को अंग वस्त्र, डायरी, कलम, गीता, फूलों का माला देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत शिक्षक घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के हनुमान नगर निवासी हैं। वहीं सोनबरसा बाजार स्थित कर्पूरी नगर मध्य विद्यालय के शिक्षक सोनबरसा निवासी महेश महतो की विदाई समारोह का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका नीलू कुमारी की अध्यक्षता में कन्या विद्यालय के हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार,पूर्व शाखा प्रबंधक नंदलाल बैठा, पूर्व शिक्षक इंद्रदेव प्रसाद सिंह,मुख्य चौक विद्याल...