भागलपुर, फरवरी 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा बुधवार को एक बार फिर मायागंज अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान अन्य ओपीडी में तो जांच-इलाज की व्यवस्था ठीक रही, लेकिन भूतल पर संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर पहले की तरह ही महिला मरीजों की भीड़ दिखी। इस पर अस्पताल अधीक्षक बिफर गये और सेंटर के संचालक को तलब करते हुए कहा कि आदेश को न मानने की आदत पड़ गई है क्या। अधीक्षक ने कहा कि स्पष्ट निर्देश है कि भूतल के अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर सिर्फ पुरुष मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड जांच की जाएगी और प्रथम तल पर सिर्फ महिला मरीज की जांच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...