आगरा, जुलाई 31 -- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन सुनील कुमार ने तहसील किरावली से संबंधित भूतपूर्व सैनिक को अवगत कराया है कि छह अगस्त को सुबह 11:30 बजे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय का भ्रमण प्रस्तावित है। भूतपूर्व सैनिकों/उनकी विधवाओं और शहीद सैनिकों की विधवाओं और उनके अधिकृत आश्रित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण और कार्यालय द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं हेतु समय से उपस्थित हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...