सिमडेगा, नवम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात की। मौके पर संघ के अध्यक्ष विष्णु महतो सहित अन्य सदस्यों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण करने का आग्रह किया। इधर भूतपूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के बाद हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इधर रक्षा राज्य मंत्री के आश्वासन से रक्षा कर्मियों और सैन्य परिवारों को काफी उम्मीद जगी है। मौके पर संघ के सदस्यों ने राज्य मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...