हाथरस, जुलाई 1 -- कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रज्ञा यादव ने भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों की समस्याओं का निस्तारण ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट ने सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के द्वारा प्रस्तुत 08 शिकायती मामलों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करने के साथ ही अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जिम्मेदारी है कि हम अपने सैनिकों एवं उनके परिवारों की देखभाल करें और उनके हित में कार्य करें। सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सैनिक क...