चतरा, नवम्बर 22 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर गांव के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक केदारनाथ ठाकुर और राजीव कुमार के घर शुक्रवार को दो ठगों ने जेवर साफ करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो गए। ठगी का शिकार हुए केदारनाथ ठाकुर के पुत्र राजू कुमार ने बताया कि शुक्रवार के दिन अपराहन 2 बजे के लगभग दो व्यक्ति घर में आये और घर में उस वक्त छोटी बहू अकेली थी, उनसे यह ठग बर्तन और आभूषण साफ करने की बात कहते हैं। इतना कहकर वह अपना प्रचार वाला कार्ड दिया, जिसपर हल्के पाउडर जैसा कुछ लगा हुआ था। पीतल का और तांबे को लोटा देने पर किसी पाउडर का प्रयोग कर दोनों बर्तन चमका दिया गया। जब भरोसे में ले लिया इसके बाद बोला कि जेवर भी यदि हो तो हम उसे झलका देंगे साफ कर देंगे तीन जोड़ा अंगूठी, तीन जोड़ा कान की बाली, बड़ा वाला मंगलसूत्र, सोने की चैन और...