जहानाबाद, फरवरी 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के धनगामा स्थित भूतपूर्व सैनिक के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे लाखों के आभूषण समेत जरूरी दस्तावेज गायब कर दिया। इस संदर्भ में भूतपूर्व सैनिक अमरेंद्र कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई है। सूचक ने बताया है कि फिलहाल वह उत्तरी बिहार के पूर्णिया जिले के जानकीनगर में रहते हैं। 8 फरवरी को उनके बड़े भाई वीरेंद्र सिंह गेट का ताला खोलकर मकान के अंदर गए तो देखा कि घर के सभी कैमरे का ताला टूटा पड़ा है एवं सभी सामान बिखरे पड़े हैं। उन्होंने बताया है कि चोरों ने अलमीरा में रखे सोने की चेन, अंगूठी, मांगटीका, नथिया चांदी का कटोरा, मछली पान का पत्ता, कसैली समेत लगभगRs.ढाई से तीन लाख रुपये के आभूषण गायब हैं। सूचक ने पुलिस को बताया है कि चोरी की घटना की जानकारी...