मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अपना बिहार भूतपूर्व सैनिक संगठन की ओर से रविवार को सदर मुंगेर प्रखंड स्थित नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के पास एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लगभग 100 भूतपूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि, चुनावी माहौल में किसी भी राजनीतिक दल ने अपने घोषणापत्र में भूतपूर्व सैनिकों के हित में कोई ठोस कल्याणकारी योजना शामिल नहीं की है। किसी भी राजनीतिक दल या नेता का हमारी जरूरतों एवं समस्याओं की ओर ध्यान नहीं है, लेकिन सबको हमारा वोट चाहिए। इस बैठक का उद्देश्य अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचना है। वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि, डायल-112 में कार्यरत भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक मुंगेर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही, अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए बैठक में...