किशनगंज, जनवरी 16 -- किशनगंज। गुरुवार को किशनगंज भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा आर्मी डे मनाया गया। भूतपूर्व सैनिको ने आर्मी डे के अवसर पर किशनगंज शहर के रुईधासा स्थित आर्मी कैम्प पहुंचे और आर्मी कैम्प में मौजूद ऑफिसर कमांडिंग एवं जवानों को आर्मी डे की शुभकामनायें दी गई और सेना के शौर्य की चर्चा की गई। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संघ किशनगंज के अध्यक्ष सूबेदार मेजर मदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आर्मी डे मनाया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह, अतौर रहमान, हबीबुर रहमान, अफरोज दाना सुशील कुमार यादव, सुधांशु सिंहा, संजीव कुमार सिंह, बलबीर कर्मकार, सुकुमार रॉय चितरंजन शर्मा, मो अकबर आलम, अखलाक आलम, केशव पांडे, गुफरान आलम, जाबिर आलम, नागेंद्र कर्मकार, विश्वजीत मंडल, शमीम अख्तर हरीकिशोर, तरुण सेन, गोपाल कर्मकार, रविंद्र गणेश आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी...