हापुड़, जुलाई 19 -- हापुड़, अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने धौलाना के लेखपाल सुभाष मीणा के प्रकरण में डीएम का शुक्रवार को समर्थन किया। उन्होंने मेरठ मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपकर डीएम की छवि को साफ सुधरा बताया। उन्होंने कहा कि जिले की बेहतरी के लिए डीएम कार्य कर रहे है, जिससे जिलेवासी प्रसन्न है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, सेवानिवृत हवलदार केपी सिंह, ऑफिसर मनवीर सिंह, शाहिद अली आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...