मऊ, मार्च 2 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक शुक्रवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने शिकायतों के अति शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। कहा कि जो प्रशासन स्तर की शिकायतें हैं, उन्हें शीघ्र ही जिला प्रशासन दूर करने का प्रयास करेगा। इसके अलावा न्यायिक मामलों में न्यायिक प्रक्रिया का अनुपालन के बाद ही समस्या का समाधान होगा। जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों को देश की सेवा करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप द्वारा उठाई गई समस्याओं का हल करने में हमें खुशी होगी। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से समाज के लिए क्रिएटिव व...