चम्पावत, जुलाई 10 -- डीएम मनीष कुमार ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं। जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में डीएम ने पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक हुई। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को ईसीएचएस कार्डधारकों को जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना की तर्ज पर कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पहल करने के निर्देश दिए। हवलदार प्रकाश सिंह और सूबेदार दिनेश चंद्र की समस्याओं का समाधान करने को कहा। बैठ में 26 जुलाई को होने वाले शौर्य दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, सीओ शिवराज सिंह रा...