गाजीपुर, जून 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार की अध्यक्षता एवं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में गुरुवार को हुई। इसमें सैनिकों की समस्याओं का जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पूर्व सैनिकों की शिकायतों के निस्तारण निर्धारित अवधि में करायी जाय। इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं समस्याओं का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जाय। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे। संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विं...