लखनऊ, अगस्त 28 -- - रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती और वेंडरों के कमीशन ठीक किया जाएगा लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की तरह भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को भी स्टांप शुल्क में छूट देने का फैसला किया है। स्टांप विभाग को इस संबंध में निर्देश दिया है। उन्होंने छोटे किरायेनामों पर भी स्टांप शुल्क में छूट देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को स्टांप एवं पंजीकरण विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के प्राप्त सकारात्मक अनुभवों के आधार पर सभी जिलों में 20 हजार रुपये से अधिक के निबंधन शुल्क के लिए ई-भुगतान अनिवार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए आधार प्रमाणीकरण की सुविधा लागू की जाए। इसी प्रकार, प्राधिकरणों के आवंटियों के लिए पंजीकरण प्रक्...