बिजनौर, दिसम्बर 23 -- जाट जागृति एसोसिएशन की ओर से भारत रत्न एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के जीवन को सादगी और सम्मान का प्रतीक बताया। मंगलवार को शिव विहार स्थित जाट भवन में आयोजित हवन कार्यक्रम के मुख्य यजमान महेंद्र सिंह प्रधान रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीतम सिंह एवं नौबहार सिंह ने हवन कार्यक्रम संपन्न कराया। वक्ताओं ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जीवन बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि चौधरी साहब ने किसान, नौजवान, गरीब, गांव, खेती, खलियान के लिये उत्थान के कार्य किया। इस अवसर पर गुनवान सिंह अध्यक्ष, घसीटा सिंह, डॉ. धर्मपाल सिंह, प्रेम सिंह अखेड़ा, रामपाल सिंह अमीन साहब, सुरेशपाल दरोगा, लोकेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, विपिन ढोढवाल, पवन ढाका, स्वामी आनन्द आचार्य, न...