देहरादून, नवम्बर 16 -- विकासनगर। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर में रविवार को पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। साल 1984 से 86 के बीच के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए अपने अनुभव साझा कर कहा कि विद्यालय के विकास के लिए उनका पूरा सहयोग रहेगा। कई पुरातन छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को संसाधन मुहैया कराने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य पूजा आनंद ने कहा कि भूतपूर्व छात्र किसी भी शिक्षण संस्थान का दर्पण होते हैं। पूर्व छात्रों की समाज में उपलब्धि शिक्षण संस्थान की उपलब्धि बयान करती है। इसके साथ ही पूर्व छात्रों की सफलता वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणादायक साबित होती है। उन्होंने कहा कि हर छात्र अपने से पहले के छात्र की उपलब्धि को अपना लक्ष्य मानते हुए उसी राह पर चलने की कोशिश करता है। ऐसे में जरूरी है कि पूर्व छात्र-छात्राओं को...