बिजनौर, मई 30 -- भूतपुरी/अफजलगढ़। क्षेत्रीय विधायक द्वारा सीमावर्ती उत्तराखंड राज्य की सीमा तक भूतपुरी-जसपुर मार्ग के चौड़ी करण सम्बन्धी कार्य का शुभारम्भ किया गया। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर मौजूद लोनिवि अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट करके विधायक कुवंर सुशांत सिंह को स्वागत किया। वहीं विधायक कुवंर सुशांत सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मार्ग का चौड़ीकरण होने से क्षेत्र वासियों सहित दूरदराज से आवाजाही करने वाले लोगों को लाभ होगा। सात मीटर चौड़ी इस सड़क को बढ़ाकर अब दस मीटर किया जा रहा है। करीब 34 करोड़ की लागत से साढ़े 12 किमी लम्बे धामपुर से जसपुर वाया भूतपुरी मार्ग का लोनिवि द्वारा चौड़ीकरण किया जा रहा है। विधायक कुवंर ...