लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- शनिवार को बाबा भूतनाथ मेले के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर के पास विशेष अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विश्राम रावत के नेतृत्व में टीम ने मंदिर के पास प्रसाद बेचने वाली दुकानों की सघन जांच की। निरीक्षण के दौरान प्रसाद की गुणवत्ता, साफ-सफाई, हाइजीनिक तैयारी और स्टोरेज जैसी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। डॉ. रावत ने दुकानदारों को साफ निर्देश दिए कि वे केवल शुद्ध, ताज़ा और स्वच्छ प्रसाद ही श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सावन में शिवभक्तों की आस्था सर्वोच्च होती है, लेकिन उसके साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है। प्रसाद पूरी तरह सुरक्षित और मानकों के अनुरूप होना चाहिए। टीम ने मौके पर कुछ दुकानदारों को सुधारात्मक सुझाव दिए और साफ-सफाई में लापरवाही पर...