शाहजहांपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के पर्व पर रोजा स्थित चर्च कॉलोनी के मोक्षधाम पर हर साल की तरह इस बार भी भूतनाथ मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। स्वर्गधाम सेवा समिति के अध्यक्ष और पूर्व चेयरमैन अजय कुमार गुप्ता उर्फ पोता ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेले में खेल-खिलौनों की दुकानें, झूले, जंपिंग, चाट-पकौड़ी और अन्य व्यंजनों के ठेलों पर दिनभर भीड़ लगी रही। नगरवासियों के साथ आसपास के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भूतनाथ बाबा के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया, वहीं महाकालेश्वरनाथ धाम पर भी विशेष पूजा-अर्चना हुई। अजय गुप्ता ने बताया कि यह मेला कई वर्षों से रक्षाबंधन पर आयोजित होता आ रहा है और परंपरा को आगे भी बनाए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी दुकानदार से शुल्क नहीं लिया जाता, सब कुछ निशुल्क रहता ह...