लखनऊ, मार्च 2 -- भूतनाथ मार्केट में अस्थायी अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने रविवार को लखनऊ पूर्वी विधायक ओपी श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस अवसर पर भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा कि कई बार नगर निगम द्वारा अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया जा चुका है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन व नगर निगम कर्मचारियों के सहयोग से अभियान समाप्त होने के तुरंत बाद ही अतिक्रमण कर लिया जाता है। इसके अतिरिक्त भूतनाथ के व्यापारियों ने विधायक को भूतनाथ मार्केट में जलभराव की समस्या से भी अवगत कराया। इस दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अमिताभ श्रीवास्तव ,कमल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुमित सिंह, प्रमोद बंसल, दिनेश शर्मा मोहम्मद उबेद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्...