जमशेदपुर, जुलाई 7 -- बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से 25 जुलाई को आयोजित नि:शुल्क कांवड़ यात्रा को लेकर सोनारी स्थित भूतनाथ मंदिर में पंजीयन कार्य जोर-शोर से चल रहा है। पंजीयन स्थल पर पहुंचे शिवभक्तों ने बोल बम के नारों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर हो रहे पंजीयन में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में अधिक देखी जा रही है। इस अवसर पर संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह को सम्मानित किया गया। विकास ने जानकारी दी कि यात्रा 25 जुलाई से शुरू होकर आठ दिन चलेगी। लगभग 1000 कांवरिया ट्रेन, बस और छोटी गाड़ियों से सुल्तानगंज रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...