भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर। साहेबगंज स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में सोमवार को सुबह सरकारी पूजा के बाद शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के सेवक तिरुपति नाथ यादव और संदीप यादव सहित अन्य भक्तों ने मिलकर बाबा का अलौकिक शृंगार किया। बाबा का शृंगार नौ हजार गुलाब के फूल समेत विभिन्न प्रकार के फूल व फल से किया गया। मंदिर के सेवक ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में भारी भीड़ रही। जब भक्तों की भीड़ अधिक हो गई तो प्रशासन ने मोर्चा संभाला और श्रद्धालुओं की कतारों को व्यवस्थित कर जल अर्पण करवाया। मंदिर परिसर से लेकर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक लंबी लाइन बनी रही और शाम तक जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। उन्होंने बताया कि देर शाम बाबा भूतनाथ का शृंगार पूजन के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। ...