लखनऊ, फरवरी 21 -- नगर निगम की टीम ने जोन सात में इंदिरा नगर क्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने भूतनाथ भूमिगत पार्किंग की जांच की तो पाया कि वहां कटिया लगा तीन ई रिक्शा की चार्जिंग कराई जा रही है। अवैध रूप से छह ठेला भी खड़े मिले। इन्हें जब्त कर लिया गया। अवैध अतिक्रमणकारियों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। टीम ने सहारा ट्रेड सेंटर से लेकर भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पुलिस चौकी होते हुए भूमिगत पार्किंग के पास तक अभियान चलाया। ट्रेड सेंटर के पास सड़क पर खड़ी चार कारों को क्रेन से उठा कर गाजीपुर थाना भेजा गया। भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से पार्किंग तक सड़क घेर कर दोनों तरफ लगाई गई दर्जनों दुकानों को हटाया गया। इस दौरान एक ठेला, लोहे के दो काउंटर और 6 मेजों को जब्त किया गया। स्थाई दुकानों के बाहर फुटपाथ घेर कर रखे स...