धनबाद, नवम्बर 23 -- झरिया, प्रतिनिधि बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया में एक असंगठित मजदूर का 12 वर्षीय पुत्र खेलने के दौरान बारूद से बुरी तरह से झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे एक नर्सिग होम ले गए । यहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। बारूद से बच्चे का मुंह और हाथ पूरीर तरह से झूलस गया है। घटना के बाद मुहल्ले के लोग अपने अपने बच्चों को खोजने लगे। लोगों ने बताया कि ईंट भट्ठा के समीप दो तीन बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों को एक पटाखा मिल गया। एक बच्चे ने उसमें आग लगा दी। आग लगते ही पटाखा जोरदार आवाज के साथ फट गया। इससे बच्चा झुलस गया। हालाकि इस संबंध में परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है। फिलहाल घर पर ताला लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...