आरा, मई 14 -- आरा। निज प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आरा के एचडी जैन कॉलेज की डॉ तबस्सुम बानो को बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि जैन कॉलेज राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ तबस्सुम बानो ने रॉयल यूनिवर्सिटी, भूटान के नॉर्बलिंग रिज्टर कॉलेज में 10 से 13 मई तक आयोजित सतत एवं समतामूलक भविष्य की ओर सामाजिक परिवर्तनों में विज्ञान तकनीक राजनीति एवं अर्थव्यवस्था की भूमिका विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन के तकनीकी सत्र में डॉ तबस्सुम बानो ने अपना शोध पत्र नीति निर्माण एवं शासन द्वारा सामाजिक परिवर्तन में नागरिक समाज की भूमिका प्रस्तुत किया। सम्मेलन के ज्यूरी ने बेस्ट पेपर अवॉर्ड दे कर डॉ तबस्सुम बानो को सम्मानित किया। सम्मेलन में विभिन्न देशों के लगभग साठ विद्वानों ने ...