देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। पड़ोसी देशों के विकास एवं सहयोग के अंतर्गत भूटान की राष्ट्रीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम जिले में प्रशिक्षणरत है। यह टीम 18 मई से 12 जून 2025 तक ग्राम कन्हौली स्थित संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान, श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में एशिया कप-2025 की तैयारियों के तहत विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है। आगामी 14 से 19 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले एशिया कप को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिले में पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। डीएम दिव्या मित्तल ने भूटान टीम के मुख्य कोच अजीत, काजांग दोरबू, तंडिन दोरजी, खेंड्रुप, त्शिवांग दोरजी एवं डोलमा दोरजी को सम्मानित किया। भूटान टीम के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक प्रशिक...