रामपुर, सितम्बर 10 -- भूड़ा मेले के तीसरे दिन मंगलवार को दंगल का रोमांच चरम पर था। खास मुकाबले में भूटान के चिम चिम डोबरा ने वाराणसी के देवा पहलवान को जोरदार दांव-पेंच दिखाकर मात दी। जीत के इस पल पर दर्शकों की तालियों और जयकारों की गड़गड़ाहट से पूरा मेला परिसर गूंज उठा। अलीगढ़ के जगदीश लंगड़ा ने शिवा को पटका, जबकि उत्तराखंड के कोमल और बजगदीश के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। कई मुकाबले बराबरी पर छूटे, जबकि कुछ में पहलवानों ने शानदार जीत दर्ज की। दंगल के समापन पर विजेता पहलवानों को इनाम और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। ठेकेदार आकाश सक्सेना ने बताया कि दूर-दराज के गांवों और कस्बों से आए नामी पहलवानों ने दंगल में अपनी कुश्ती की कला का शानदार प्रदर्शन किया। मेले में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी रही। बच्चों के लिए झूले और खिलौनों की दुकानों पर ...