रामपुर, सितम्बर 12 -- भूड़ा मेंले मेले के पांचवें दिन गुरुवार को आयोजित दंगल का रोमांच चरम पर रहा। कुश्ती के अखाड़े में दांव-पेंच देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। दिनभर में कुल 10 कुश्ती के मुकाबले हुए, जिनमें कई रोमांचक नतीजे सामने आए। शहबाजपुर के पुष्पेंद्र पहलवान ने दौलतपुर के भूरा पहलवान को पटखनी दी, वहीं सैफनी के अली पहलवान ने हसीनबोना पहलवान को हराया। भूटान के चिमचिम पहलवान ने राजस्थान के बिल्ला पहलवान को शिकस्त दी और दिल्ली के बाबर पठान ने बनारस के देवा पहलवान को मात दी। इसी तरह हरिद्वार के शास्त्री पहलवान ने झांसी के तूफान पहलवान को पछाड़ा, जबकि जम्मू के अकरम अंसारी ने रोहतक के राजवीर पहलवान पर जीत दर्ज की। बंदे की मड़ैयान के बादल पहलवान ने शहबाजपुर के पुष्पेंद्र पहलवान को हराकर सबको चौंका दिया। इसके अलावा सैफनी के अदनान पहलवान, सहारन...