नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- टी20 मैच में अगर कोई गेंदबाज 4-5 विकेट ले लेता है तो वह बड़ी बात हो जाती है, मगर अगर हम आपसे यह कहें कि एक गेंदबाज ने एक टी20 मैच में 8 विकेट लिए हैं तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे। वैसे क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है, यहां कुछ भी हो सकता है, मगर ऐसे रिकॉर्ड्स पर विश्वास करना थोड़ा कठिन होता है। हालांकि यह कारनामा भूटान के स्पिनर सोनम येशे ने करके दिखा दिया है। अभी तक सिर्फ दो ही गेंदबाज ऐसे थे जिन्होंने एक T20I मैच में 7-7 विकेट लिए थे, मगर अब सोनम येशे ने 8 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। यह भी पढ़ें- NZ क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, चोट के चलते 13 साल लंबे करियर का हुआ अंत! भूटान के लेफ्ट-आर्म स्पिनर सोनम येशे ने वो कर दिखाया है जो पहले किसी ने नहीं किया। वह T20 मैच में आठ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज ब...