मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के गंगा किनारे पड़ने वाले गांवों के भूजल में आर्सेनिक और आयरण तथा खड़गपुर के आस पास गांव के भूजल में फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। पानी में आर्सेनिक, आयरन और फ्लोराइड की जांच का जिम्मा पीएचईडी का है। भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड व आयरण की मात्रा की जांच के लिए पीएचईडी मुंगेर कार्यालय में जल जांच प्रयोगशाला है। जहां लैब टेक्नीशियन का 03 पद, जिला रसायन विशेषज्ञ का 01 पद, सहायक रासयन विशेषज्ञ का 01 पद और लैब असिस्टेन्ट का 01 पद है। अधिकांश पद रिक्त है। खड़गपुर और जमालपुर सब डिवीजन में कार्यरत लैब असिस्टेन्ट से जल जांच का काम कराया जा रहा है। मुंगेर के लैब असिस्टेन्ट पूर्व में सस्पेंड हो चुके हैं, परंतु आदर्श आचार संहिता के कारण उनकी जगह पर दूसरा कोई केम...