हाथरस, जुलाई 16 -- हाथरस। भूगर्भ जल के महत्व व संकट को देखते हुए संरक्षण, प्रबंधन, विवेक युक्त उपभोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता सृजित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में प्रत्येक वर्ष 16 से 22 जुलाई के बीच भूजल सप्ताह आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि भूजल सप्ताह का आयोजन जनपद, तहसील एवं विकास खण्डों में विशेष रूप से स्थानीय स्कूल, कॉलेज, कृषि विज्ञान केन्द्र, ऑगनवाडी केन्द्र, नेहरू युवा केन्द्र, इत्यादि की व्यापक सहभागिता के साथ किए जाने की अपेक्षा की गई है। ताकि भूजल संरक्षण का संदेश आम जनता तक पहुंचे और इसके प्रति संवेदनशील बन सकें। साथ ही इस वर्ष भूजल सप्ताह के आयोजन का मुख्य विचार बिन्दु जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित रखा गया है, जिस पर उक्त आयोजन दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य आयोजित ...