गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित फिरोजपुर कैथवाडी ग्राम पंचायत में भूजल सप्ताह के दौरान गुरुवार को भूजल विभाग द्वारा ग्रामवासियों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचयन) के माध्यम से जल संरक्षण के बारे में बताया गया। भूजल सप्ताह का आयोजन जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा 16 से 22 जुलाई तक किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभाग द्वारा जिले में गिरते भूजल के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान भूजल विभाग की नोडल अधिकारी सृष्टि जायसवाल ने बताया कि जनपद में 250 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार सीएसआर के माध्यम से किया गया है। अधिकारी ने बताया कि ग्रामवासियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और गोबर व कचरे को नालियों में न बहाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में भूजल विभाग के अधिकारियों सहित मुरादनगर के एडीओ पंचायत मौजूद रहे।

हिं...