एटा, जुलाई 22 -- मंगलवार को भू-जल सप्ताह समापन पर विकास भवन सभागार में बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने भूजल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता पर बल दिया। बैठक में जिला कृषि, जल निगम, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भू-जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता की आवश्यकता है। जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि धरातल पर क्रियान्वयन योग्य विचार है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने स्तर पर जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए ठोस प्रयास सुनिश्चित करें। कृषि विभाग किसानों को सिंचाई की आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण प्रदान करें ताकि पानी का कम उपयोग...