कोडरमा, फरवरी 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया नगर परिषद भूजल संरक्षण दिशा में पहल शुरू कर दी है। इसके तहत सभी सार्वजनिक जल स्त्रोतों, तालाबों को संरक्षण किये जाने को लेकर जन भागीदारी की भी सुनिश्चित करने की अपील की गई है। इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत यह देखा जा रहा है कि दिन-प्रतिदिन भूजल स्तर काफी तेजी से गिरता जा रहा है, इसके परिलक्षण बोरिंग फेल होने के रूप में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र के तालाबों को संरक्षण करने के सक्रिय योगदान करें व तालाब, जलस्त्रोतों में प्लास्टिक, किसी प्रकार का कचड़ा न फेंके। इसके लिए जनभागीदारी से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिस क्रम में श्रेष्ठ तालाब पाए जाने पर नगर परिषद द्वारा...