बरेली, जुलाई 17 -- भूगर्भ जल संरक्षण विभाग 16 से 22 जुलाई तक जन जागरूकता अभियान चला रहा है। प्रचार-प्रसार के लिए सीडीओ देवयानी ने विकास भवन सभागार के बाहर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ ने बताया कि गिरते भूजल स्तर को देखते हुए अभी समय है कि भूजल संरक्षण के प्रति हमें सचेत हो जाना चाहिए। इसके साथ ही 300 वर्ग मीटर से अधिक के सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं को रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर भूगर्भ जल विभाग के सीनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट सौरम शाह, डीडीओ, सहायक अभियंता लघु सिंचाई के साथ अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी के एनजीओ के एसके सूरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...