मुंगेर, नवम्बर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। हाल में महावीर कैंसर संस्थान और दिल्ली एम्स द्वारा किए गए शोध में स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध में यूरेनियम की मात्रा पाई गई है, जो खतरनाक है, इससे कैंसर का भी खतरा हो सकता है। यूरेनियम युक्त भूजल के इस्तेमाल से महिलाओं के दूध में यूरेनियम पाया जा सकता है। हालांकि जिला अंतर्गत संचालित पीएचईडी में भूजल में यूरेनियम जांच का प्रबंध फिलहाल नहीं है। अबतक पीएचईडी द्वारा भूजल में आर्सेनिक, आयरन, फ्लोराइड, टीडीएस की जांच ही की जाती है। पानी की वैक्टीरियल जांच जल संसाधन विभाग पटना के सेन्ट्रल ग्राउंड वाटर लैब में ही होता है। मुंगेर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता कुमार अभिषेक रंजन बताते हैं कि मुंगेर जिला के भूजल में अबतक यूरेनियम नहीं मिला है। कुछ दिन पूर्व खगड़िया से भूजल का सैंपल जांच के लिए सेन्ट्रल...